His Guide is Thomas N. Seyfried (A scientist at Boston University, USA)
मेटाबोलिक उपचार द्वारा सीरम क्रिएटिनिन कम करें. किडनी ट्रांसप्लांट की अब जरूरत ही नहीं। किडनी डायलिसिस से छुटकारा पाएं
हमारा उपचार गुर्दे की कार्यप्रणाली में सुधार करके जीएफआर में सुधार करता है
हमारे उपचार से किडनी के कार्य प्रणाली में सुधार होता है जिससे क्रिएटिनिन स्वतः घट जाती है.
डायलिसिस की आवश्यकता कम हो जाती है और ज्यादातर मामलों में समाप्त हो जाती है।
ट्रांसप्लांट की सफलतादर बहुत ही कम है, उसके बाद दवाईयों के दुष्परिणाम बेहद खतरनाक हैं।
हमारे चिकित्सकों को किडनी रोग के उपचार का लम्बा अनुभव है। हजारों लोग इनके उपचार से लाभान्वित हुए हैं और उन लोगों की किडनी में इतना सुधार हुआ है कि उनको बेहतर जीवन के साथ डायलिसिस से भी छुटकारा मिल सका है। हमारे उपचार से 15-16 क्रिएटिनिन वाले किडनी के मरीज भी अच्छा जीवन जी रहे है और उनका क्रिएटिनिन अब लगभग सामान्य है। मरीजों के विचार आप मरीज के द्वारा दिए हुए इंटरव्यू में सुन सकते हैं।
हमारे उपचार से किडनी रोगी इतने स्वस्थ हो जाते हैं कि वह मेहनत-मजदूरी अथवा ड्यूटी ज्वाइन कर पहले की तरह कार्य कर सकते हैं। डायबिटीज, ब्लड प्रेशर इत्यादि में किडनी को फेल होने से बचाया जा सकता है।
मेटाबोलिक उपचार ने मुझे डायलिसिस से बचाया। अब मैं अब बेहतर जीवन जी रही हूँ।
मेटाबोलिक उपचार ने मुझे डायलिसिस से बचाया। और मैं ट्रांसप्लांट के खर्च से भी बच गया। अब मैं अब बेहतर जीवन जी रहा हूँ।
डायलिसिस से छुटकारा मिला मुझे मेटाबोलिक उपचार से। मैं ट्रांसप्लांट के खर्च से भी बच गया। अब मैं अब बेहतर जीवन जी रहा हूँ।
डायलिसिस अथवा ट्रांसप्लांट उन सामान्य समाधानों में से एक हैं जो किडनी रोगी को उपचार के विकल्प के रूप में दिया जाता है। जाने क्यों ये उपचार पूर्णतः विफल और अव्यवहारिक हैं ?
Transplant failure rate in USA: 7% failure within 1 year, 17% failure within 3 years, 46% failure within 10 years, 20% re-transplantation rate
प्रायः किडनी फेलियर के मरीज समझते हैं कि ट्रांसप्लांट कराने से वह सामान्य जीवन जी लेंगे परन्तु ऐसा प्रायः नहीं होता. ट्रांसप्लांट उन्हीं लोगों का होता है जो पूर्णतः स्वस्थ हैं, ज्यादातर लोग मसलन 99 % किडनी के मरीज ट्रांसप्लांट के लायक ही नहीं होते.
डायलिसिस के सहारे अमेरिका में औसतन 3 वर्ष जिन्दा रहते हैं और भारत में औसतन अवधि एक वर्ष से कम है, जबकि हमारे उपचार से अमेरिका में लोग वर्षों जिन्दा हैं. हमारे उपचार द्वारा किडनी फेलियर को प्रोग्रेस होने से रोका जा सकता है.
हरेक डायलिसिस के साथ किडनी का कुछ अंश खराब हो जाता है. और धीरे-धीरे किडनी पूर्णतः खराब हो जाता है और फिर डायलिसिस की प्रक्रिया बंद करनी पड़ती है.
Address:
Dr. Vijay Raghavan, Vedant Hospital, House No. 5, Besides Bandhan Bank, Devi Asthan Road,, New Harni Chak, Anisabad, Patna - 800002
© 2023 Copyright. Dr. Vijay Raghavan All Right Reserved